डोमेन नाम पंजीकरण व डोमेन होस्टिंग                    24x7 तकनीकी सहायता यूएस (480) 624-2500
24x7 बिलिंग सपोर्ट यूएस (480) 624-2515
Help Center
एकाउंट लॉग करें: 
यूज़र नाम/कस्‍टमर #
पासवर्ड
 

वेब होस्टिंग प्‍लान

हमारी सुरक्षित एवं सस्‍ती,
होस्टिंग प्‍लान के लिए ग्राहक महत्‍वपूर्ण होते हैं।

• मुफ्त
सैटअप!
• मुफ्त
सोफ्टवेयर!
• 24/7 ईमेल, फोन
वेब सपोर्ट
• अनलिमिटेड स्‍टोरेज़
ट्रांसफर!

हमारे विश्‍व-स्‍तरीय डाटा सेंटरों पर डोमेन पंजीकरण, डोमेन नाम, सस्‍ती होस्टिंग, समर्पित सर्वर, ई-कामर्स होस्टिंग, एसएसएल प्रमाण-प्रत्र, संरक्षित पंजीकरण और वेबसाइट डिजाइन की सेवाएं।

यदि आपको अपनी कंपनी/निजी वेबसाइट हेतु किसी पेशेवर कस्‍टम वेबसाइट डिजाइन की तलाश है तब अपने बिज़नेस की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपयुक्‍त डोमेन खोजने में आप हमारी वेब होस्टिंग सेवाओं और डोमेन पंजीकरण यूटीलिटीज़ का उपयोग कर सकते हैं।

आप हमारे यहां डोमेन नाम का सस्‍ता पंजीकरण, सस्‍ता डोमेन नाम, सस्‍ती वेब होस्टिंग और सस्‍ती ईमेल सेवाएं प्राप्‍त कर सकते हैं ! हम अपने ''डोमेन प्रोटेक्‍ट'' अर्थात (डोमेन संरक्षण) और निजी पंजीकरण सेवाओं के माध्‍यम से आपके डोमेन पंजीकरण और आपकी गोपनीयता की रक्षा करने में भी हम आपकी मदद करते हैं।

किसी भी वैश्विक अथवा देश विशेष के डोमेन नाम की उपलब्‍धता की जांच करने के लिए हमारी ऑनलाइन सर्च का उपयोग करें और अपने डॉट कॉम, डॉट नेट, डॉट आर्ग, डॉट इन तथा अंतर्राष्‍ट्रीय डोमेन के लिए कम पैसा दें।

आप हमारे द्वारा दी जाने वाली वेब होस्टिंग सेवाओं का भलीभांति उपयोग कर सकते हैं1 यदि आपके पास अपनी स्‍वयं की वेबसाइट होस्‍ट करने की कोई योजना है तथा आप सर्वर पर डोमेन नाम तथा होस्टिंग स्‍पेस खरीदने की तलाश कर रहे हैं तब अच्‍छा होगा कि आप हमारी वेबसाइट की ओर अपना ध्‍यान लगाएं। हम कम लागत पर उच्‍च गुणात्‍मक सेवाएं प्रदान करते हैं।

आप चाहे किसी भी किस्‍म का सर्वर लेना चाहें जैसे लिनक्‍स, विंडोज़ आदि, सभी किस्‍म के सर्वर हमारे पास मिल जाएंगे। हमारे पास निम्‍नलिखित 3 तरह की योजनाएं हैं:

  • •   इकोनॉमी होस्टिंग प्‍लान
  • •   डीलक्‍स होस्टिंग प्‍लान
  • •   अनलिमिटेड होस्टिंग प्‍लान

इन प्‍लान की दरें और मिलने वाले लाभ, प्‍लान के अनुसार अलग-अलग होते हैं। आप अनलिमिटेड स्‍टोरेज़, माईएसक्‍यूएल डाटाबेस और बैंडविड्थ ट्रांसफर प्राप्त कर सकते हैं। आपको इनकी सैटअप प्रक्रिया के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह मुफ्त होता है और इसे हम आपके लिए चंद मिनटों में पूरा कर देते हैं।

आश्‍चर्य हो रहा है न कि वैबसाइट कैसे बनाई जाती है? तो क्‍या आप अपनी स्‍वयं की वेबसाइट बनाना चाहते हैं? यदि हां तो जब आप अपना डोमेन होस्‍ट करें तब किसी वेबसाइट बनाने वाले की सेवाएं ले लें। यदि आप इस क्षेत्र मे नए हैं तब वेबसाइट बनाने वाला यह व्‍यक्ति केवल बटन दबाते ही आपका सारा काम पूरा कर देगा। बस अपने माउस को आइकन के ऊपर ले जाएं। और लो हो गया आपका काम। ग्राहक सेवा हमारी वेब होस्टिंग सेवाओं की एक सबसे अच्‍छी बात है। हम फोन/ई-मेल/इन्‍सटेंट चैट द्वारा चौबीसों घंटे, सातों दिन सहयोग देने केलिए तैयार रहते हैं। इसलिए आगे बढ़ें और अपनी वेबसाइट बनाएं।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि डोमेन नाम पंजीकरण की हमारी वेबसाइट सर्वश्रेष्‍ठ डोमेन होस्टिंग सेवादाताओं में से एक है।

वैश्विक डोमेन नाम पंजीकरण तथा डोमेन होस्टिंग सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए हम आपको हमारी वेबसाइट देखने के लिए आमंत्रित करते हैं। वेबसाइट पर आपको समस्‍त सूचना अंग्रेजी में दी जाएगी। इसके अतिरिक्‍त हमसे समस्‍त पत्राचार भी केवल अंग्रेजी में ही किया जाना चाहिए।

प्रवेश करने के लिए यहां क्लिक करें!

Store Home   |  Catalog   |  Shopping Cart   |  My Account   |  Frequently Asked Questions   |  Support   |  WHOIS   |  Legal Agreements   |  Link to Us   |  Bookmark This Site
Use of this Site is subject to express Terms of Use. By using this Site, you signify that you agree to be bound by these Terms of Use, which were last revised on October 242012.
Copyright © 2009 W-Global.com, All Rights Reserved
thumb